#VikeshKumarBadola बच्चों केलिये~वीडियो गिफ्ट~ये है कठफोड़वा पक्षी~पेड़ों ...
इस वीडियो में जो पक्षी दिख रहा है, उसे कठफोड़वा कहते हैं।
बच्चों, यह पक्षी अपनी नुकीली, पैनी और शक्तिशाली लंबी चोंच से पेड़ों की कठोर शाखाओं में भी बड़े-बड़े छेद कर देता है।
यही कठफोड़वा पक्षी है।
मैंने बचपन में गांव में रहते हुये इस पक्षी द्वारा फोड़ी गयी कई वृक्ष शाखायें देखी हैं।
यह पक्षी सख्त मिट्टी या जमीन को भी खोद देता है। उसमें बड़ा छेद बना देता है।
यह वीडियो गिफ्ट उन बच्चों के लिये है जो महानगरों में रहते हुये यह सब कुछ देख-सुन-महसूस नहीं कर पाते।
-----------------------------------------------------------------------------------------
Subscribe to -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें