जनसत्ता
दैनिक हिंदी समाचारपत्र में
पुस्तक- मीडिया चक्रव्यूह - की समीक्षा
रविवार दिनाँक 8 सितंबर 2024 को
प्रकाशित हुयी है।
VKB
जनसत्ता
दैनिक हिंदी समाचारपत्र में
पुस्तक- मीडिया चक्रव्यूह - की समीक्षा
रविवार दिनाँक 8 सितंबर 2024 को
प्रकाशित हुयी है।
ऐसा पहला उपन्यास जो :--
· मीडिया की आंतरिक समस्याओं को गहनतापूर्वक प्रस्तुत करता है
· सामान्य मीडियाकर्मियों के संघर्ष, पीड़ा, शोषण और विवशताओं को रेखांकित करता है
· अपूर्व कथा के माध्यम से मीडिया की विसंगतियाँ उजागर करता है
· अवैध कारोबार का सुरक्षा-मुखौटा बने मीडिया के दुरुपयोग के अज्ञात बिंदुओं पर प्रकाश डालता है
· देश की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और यहाँ तक कि धार्मिक-आध्यात्मिक समस्याओं की परत-प्रति-परत खोलता है
· अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्रों के आंतरिक उपक्रमों की पड़ताल करता है
· भारतीय शासन-प्रशासन की अकर्मण्यता, विकलांगता और जीवनघाती विसंगतियाँ प्रकट करता है
· इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से प्रचलित पारंपरिक मीडिया को भी अलोकप्रिय बनाया है, इसका औपन्यासिक विवरण देता है
लोकतंत्र... नहीं-नहीं.... लोपतंत्र... हाँ...हाँ... लीपापोत तंत्र... की कुछ झलकियाँ....
एक ओर विराष्ट्र मंत्री श्रीमान जयशंकर कहते हैं कि, "आतंकवाद को पनाह देनेवाले देशों को अलग-थलग करें।"
सौजन्य: जनसत्ता समाचारपत्र के पृष्ठ 20 पर शुक्रवार 5 जुलाई 2024 को प्रकाशित।
तो दूसरी ओर आतंक का येन-केन-प्रकारेण पोषण-रक्षण कर चुकने के उपराँत दंडभोक्ता व कारागार में काराकृत दो संदिग्ध, नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों के रूप में, शपथ लेने को तैयार-
सौजन्य: जनसत्ता समाचारपत्र के पृष्ठ 8 पर शुक्रवार 5 जुलाई 2024 को प्रकाशित।
ये कैसा लीपापोत तंत्र है? ये कैसा विरोधाभास है? जागरूक तथा विद्वान व्यक्ति के गले नहीं उतरता यह तंत्र।
जिंदगी में जज्बे की झांकी का दर्शन है मीडिया चक्रव्यूह
आंदोलन जैसा विषय आज की दुनिया में सामान्य जन के लिए चिंतन का मुद्दा भले ही न प्रतीत हो पर जब कोई संवेदनशील व्यक्ति इसकी गहराइयों में झांककर इसके पीछे छुपे कारणों, इससे जुड़े लोगों के अंतरद्वंद्वों, संघर्षों और उनके मर्मांतक दुःख-तकलीफों से परिचित कराने की कोशिश में सफल होता है तो महसूस होता है कि ये सामान्य कहानी नहीं बल्कि व्यवस्था की नग्न सच्चाइयां हैं... और कोई है ऐसा, जो इनको उजागर करने का माद्दा रखता है। अपने एक संपादक मित्र के जरिये यह जानकर कि उनके एक लेखक-अनुवादक दोस्त ने इस विषय पर उपन्यास लिखा है, तो लेखक की इस रचना के प्रति मेरी जिज्ञासा जागी।
उपन्यास के लेखक खुद एक पत्रकार और अनुवादक होने के साथ ही विभिन्न सामाजिक विषयों की पृथक समझ भी रखते हैं। खुद एक मीडिया संस्थान में कई साल सेवा देने के बाद अब स्वतंत्र लेखन और अनुवाद कार्य के साथ ही अपने गांव-समाज की सेवा में रत् हैं। एक प्रमुख हिंदी दैनिक में बतौर संपादक मैंने भी मीडिया हाउस की तमाम तिकड़में देखीं हैं, उनकी विवशता देखी है तो भ्रष्ट अफसरशाही के दांव-पेच भी देखने का अवसर मिला है, लेकिन सौभाग्य से वैसी परिस्थितियों से दो-चार नहीं होना पड़ा जैसे इस उपन्यास के नायक और दूसरे पात्रों को होना पड़ा।
उपन्यास की शुरुआत मीडिया हाउस के कर्मचारियों के आंदोलन से होती है। कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला है। आंदोलन के बीच उनका मुंह बंद करने के लिए एक-दो महीने का वेतन देने की बात उड़ाई जाती है लेकिन अभावों में जी रहे और फिर भी काम कर रहे कर्मचारी इससे संतुष्ट नहीं होते। कर्मचारियों के नेतृत्वकर्ता छगन चौहान को कंपनी का सीईओ सुरेश, मालिक के गुस्से का डर दिखाकर चुप करा देता है। कर्मचारियों का आक्रोश शांत नहीं होता बल्कि वे और भड़क जाते हैं। इसके बाद जयानंद गुप्ता, सुषमा खन्ना समेत नौ-दस लोग आंदोलन की कमान हाथ में ले लेते हैं और कहानी के नायक चंद्रप्रकाश को भी अनिच्छा से ही सही, इस टोली में शामिल होना पड़ता है। चूंकि चंद्रप्रकाश सतत् चिंतनशील और संवेदनशील है, इसलिये वह आंदोलन की निरर्थकता और इसके दुष्प्रभावों के बारे में नेताओं की टोली को आगाह करता रहता है लेकिन कोई सुनता नहीं। आंदोलन की आड़ में अफसरों के बीच अपने हित साधने के षड्यंत्र भी चल रहे होते हैं। साथियों को शुरुआत में पता नहीं चलता कि जयानंद, सीईओ सुरेश को पद से हटाकर खुद सीईओ बनने की साजिश में लगे मुकेश गुप्ता के इशारे पर आंदोलन का रुख मोड़ रहा है। कंपनी का मालिक सुरास गैर वित्तीय संस्थाओं के जरिये किये गये घालमेल के जुर्म में जेल में बंद है। वह कर्मचारी नेताओं को मुलाकात के लिये जेल में बुलाता है लेकिन वेतन देने में असमर्थता जताने के साथ ही वह एक तरह से कर्मचारी नेताओं को धमकाता भी है। जेल में भी सुरास के राजसी ठाठ देखकर कर्मचारी दंग रह जाते हैं। एक तरफ जेल में भी मालिक के ये ठाठ और दूसरी तरफ कर्मचारियों के घरों में रोटी के लाले, इस सच्चाई को पचा पाना कर्मचारियों के लिये आसान नहीं। मालिक के रवैये से भड़के कर्मचारी आंदोलन तेज करते हैं। मुकेश गुप्ता जो चाहता था वही हुआ, आंदोलन को शांत न कर सकने के कारण सुरास, सुरेश को सीईओ पद से हटा मुकेश गुप्ता को सीईओ बना देता है। मुकेश गुप्ता पहले 2 नेतृत्वकर्ता कर्मचारियों को बर्खास्त करता है और फिर कहानी के नायक चंद्रप्रकाश समेत 21 कर्मचारियों को। इसी के साथ आंदोलन ठंडा पड़ जाता है। योग्य कर्मचारी एक-एक कर संस्थान छोड़ जाते हैं।
कथानक तो बस इतना भर है लेकिन लेखक ने इसके बीच में अ-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों द्वारा भ्रष्ट तरीकों से अकूत संपत्ति बनाने, सरकारी विभागों-संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अंतर्राष्ट्रीय जगत में आर्थिक और राजनीतिक दबदबे के उद्देश्य से हथियारों की होड़ जैसे गंभीर मुद्दों पर भी रोशनी डाली है, तो कहीं-कहीं प्रकृति के चित्रण से विषयांतर भी किया है। उपन्यास के पात्र विपिन और वैभवलक्ष्मी की प्रेम-लीलाओं के उद्धरण तमाम दुश्चिंताओं के बीच जिंदादिली का एहसास करा जाते हैं। उपन्यास के कई प्रसंग अपने तंत्र की विसंगतियों और उनके बीच पिसते सीधे-सादे लोगों के अपने प्रसंग हैं।
इस उपन्यास की कथावस्तु साधारण इंसान को सामान्य सी लग सकती है लेकिन जड़ता से मुक्त चेतनशील व्यक्ति के लिये यह वह चश्मा है, जिससे वह भ्रष्ट तंत्र की कारगुजारियों, आम जन की पीड़ा, उसकी विवशता, जीवन के लिये उसकी जद्दोजहद, हार और फिर से जीवन शुरू करने के उनके जज्बे की झांकी का दर्शन कर सकता है।
-प्रकाश
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ऐसा पहला उपन्यास जो :--
· मीडिया की आंतरिक समस्याओं को गहनतापूर्वक प्रस्तुत करता है
·
सामान्य मीडियाकर्मियों के संघर्ष, पीड़ा, शोषण और विवशताओं को रेखांकित करता है
·
अपूर्व कथा के
माध्यम
से
मीडिया
की
विसंगतियाँ
उजागर
करता
है
·
अवैध कारोबार का
सुरक्षा-मुखौटा बने मीडिया के दुरुपयोग के अज्ञात बिंदुओं पर प्रकाश डालता है
·
देश की
राजनीतिक,
सामाजिक,
आर्थिक,
वैज्ञानिक
और
यहाँ
तक
कि
धार्मिक-आध्यात्मिक समस्याओं की परत-प्रति-परत खोलता है
·
अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्रों के आंतरिक उपक्रमों की पड़ताल करता है
·
भारतीय शासन-प्रशासन की
अकर्मण्यता,
विकलांगता
और
जीवनघाती
विसंगतियाँ
प्रकट
करता
है
·
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से प्रचलित पारंपरिक मीडिया को भी अलोकप्रिय बनाया है, इसका औपन्यासिक विवरण देता है
क्या सोशल मीडिया से लोगों को मुक्ति मिलेगी?
नहीं मिली तो लोग जंतुओं की तरह सोच-समझ से रहित होकर विलुप्त हो जायेंगे।
अवश्य विचार करें-
विशेषकर सोशल मीडिया का कारोबार करनेवाले अवश्य विचार करें-
लेख के जो वाक्य स्थान सीमितता के कारणवश प्रकाशित नहीं हो पाये, वे इस प्रकार हैं:
राष्ट्र-विराष्ट्र का शासन-प्रशासन संवेदनशील व्यक्ति के सिर पर मंडरा रहा है। उसे ईश्वरीय तथा प्राकृतिक जीवन नहीं जीने दे रहा। ऐसे में यही प्रार्थना है कि प्रभु! आओ, संवेदनशील मनुष्य के प्राण बचाओ।