बच्चों, कैसे हो? डिटेल जरूर पढें। आपके लिये जरूरी जानकारी है इसमें।
आशा है आप अपने माता-पिता और दूसरे परिवार जनों के साथ स्वस्थ होंगे।
प्रस्तुत है आज तुम्हारे लिये दो कोयलों की बातचीत, उनकी प्यारी चहचहाहट के माध्यम से।
ध्यान से देखो और सुनो उनकी चहचह।
वे इस वीडियो में अदृश्य, किसी दूसरी प्रजाति के पक्षी को, अपने सामने से हटने के लिये कह रही हैं।
बच्चों, यही है कोयल। कोयल का रंग काला चमकदार होता है। इसकी कुहूक और चहचह बहुत ज्यादा मधुर होती है।
आम के बागों में और बौरों पर यही कोयल कू... कू... कू... करती है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------
Subscribe to -
https://www.youtube.com/c/विकेशकुमारब...
आपके द्वारा पोस्ट किये गए कई वीडियोस देखे।अच्छा लगा. प्रकृति का आनंद सबसे निराला है.
जवाब देंहटाएं