शनिवार, 10 अप्रैल 2021

#VikeshKumarBadola कोरोना~महामारी या षड्यंत्र~प्राकृतिकसमस्यायें~ऋतुविकृ...



सच में मनुष्यों से बड़ा जटिल और क्रूर कोयी नहीं। सभी मनुष्य ऐसे नहीं हैं। पर अधिकतर बहुत जटिल, उलझे हुये और क्रूर हैं। ऐसा न होता तो कोरोना महामारी से विश्वभर में असमय मारे गये 30 लाख लोगों के मिट्टी में मिल जाने के बाद भी वे ये नहीं कहते फिरते कि कोरोना-वोरोना कुछ नहीं है। उनकी दृष्टि में कोरोना कुछ नहीं है। वे कह रहे हैं कि यह षड्यंत्र है, ताकि गरीब लोगों को बीमारी के डर से, बेरोजगार करके, यहां-वहां भटकाकर मार दिया जाय। लेकिन वे ये क्यों नहीं सोचते-देखते कि यदि किसी वैश्विक राज-व्यवस्था, पूंजीपति-व्यवस्था और अन्य एकाधिकारवादी व्यवस्था ने गरीब लोगों को मारना ही है, तो वह अपना काम-धंधा क्यों चौपट करेगी। ऐसी व्यवस्थाओं को गरीबों को मारने के लिये कोरोना का बहाना नहीं चाहिये। वे चाहें, तो एक झटके में पूरी दुनिया को तबाह-बर्बाद कर सकते हैं। यदि ऐसी व्यवस्था के व्यवस्थापक चाहें तो पृथ्वी में कोयी भी विध्वंश मचा सकते हैं। तो फिर कोरोना का षड्यंत्र दुनिया के देशों द्वारा फैलाया गया है, ऐसा दुष्प्रचार क्यों किया जा रहा है? क्या ऐसा इसलिये किया जा रहा है कि चीन जैसे देश पर से कोरोना दोषी होने का आरोप चालाकी से इधर-उधर यानी अमेरिका और भारत जैसे देशों पर लगा दिया जाय। ऐसा करके किसी को कुछ नहीं मिलनेवाला। कोरोना षड्यंत्र का विचार रोपनेवालों न तुम महान हो और न वे जिन्होंने विवाद के लिये अपने सामने तुम्हें पनपने दिया। महान है तो केवल प्रकृति। उससे डरो। उसकी आपदा, महामारी, विपदा, असंतुलन, विकार, भूकंप इत्यादि से डरो। प्रकृति दिनों-दिन हमारे विनाश की लीलायें रच रही है। उनका प्रदर्शन कर रही है। और हम, जो कुछ नहीं है, भ्रम में हैं कि प्रकृति के असंतुलन को काबू कर लेंगे। ऐसा तब तक नहीं हो पायेगा जब तक दुनिया का एक-एक मनुष्य संवेदनशील, विवेकवान और प्राकृतिक व्यवस्था के प्रति समर्पित नहीं होगा। जब तक दुनिया के अधिकतर लोग दिल में मैल, बुराई, कपट, कुंठा, ईर्ष्या, द्वेष और दूसरी सभी बुराइयों-दुर्गुणों को बनाये रखेंगे तथा उसी तरह जीवन में आचरण करेंगे, तब तक प्रकृति प्रशांत नहीं होनेवाली। इसलिये अब भी समय है। अपनी भावी पीढ़ी के बारे में सोचकर हे मनुष्यों! खुद को शांत करो। मनोविकारों से छूटो। और प्रकृति की यथासंभव सेवा करो। सेवा न कर पाओ तो उस पर अत्याचार भी मत करो। ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -वीडियो के विषय पर लेख दैनिक समाचार-पत्र जनपथ समाचार (सिलीगुड़ी स्थित समाचार-पत्र) में शुक्रवार 9 अप्रैल 2021 को प्रकाशित है, लेख लिंक https://janpathsamachar.com/clip.php?... -वीडियो के विषय पर लेख दैनिक समाचार-पत्र दैनिक नवज्योति (पत्र के राजस्थान स्थित सभी संस्करणों) में शनिवार 10 अप्रैल 2021 को प्रकाशित है, लेख लिंक https://epaper.navajyoti.net/clip/95542 ------------------------------------------------------------------------------------------------ Subscribe to - https://www.youtube.com/c/विकेशकुमारब... https://www.youtube.com/channel/UCXvb... चैनल पर उपलब्ध दूसरे वीडियोज के लिंक : #VikeshKumarBadola प्रकृति विकार।।76 वर्षों में सबसे गर्म होली।।कोरोना विसंक्रमण।।टीकाकरण https://www.youtube.com/watch?v=i3uYx... #VikeshKumarBadola होली कहानी।। हिन्दी।। https://www.youtube.com/watch?v=dFkPH... यदि कोयी महाशय संपर्क करना चाहें, तो मेल करें इस ई-मेल आईडी पर - vikesh34@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें